- Advertisement -
Home Personal Finance प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: 20 लाख किसानों को मिलेंगे 4688 करोड़ रुपए,...

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: 20 लाख किसानों को मिलेंगे 4688 करोड़ रुपए, जानें कैसे?

0

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई): भारत एक विकासशील देश है। भारत एक कृषि आधारित देश है जिसमें आज भी अधिकतर लोगों की आय कृषि और प्राथमिक व्यवसायों से आती है। खेती करना कोई आसान बात नहीं है। कभी प्राकृतिक तो कभी मानवीय कारणों से फसल बर्बाद हो जाती है और यही कारण है कि सरकार के द्वारा ‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना’ शुरू की गई है, जो कि देश के किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana) का नाम किसानों की आमदनी और सुरक्षा बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही सबसे बेहतरीन योजनाओं की लिस्ट में शामिल है। 13 जनवरी 2016 से शुरू हुई इस योजना का लाखों किसानों के द्वारा लाभ उठाया जा चुका है।



जानें क्या है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना?
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना), केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई योजना का उद्देश्य किसानों की आमदनी और सुरक्षा बढ़ाना है। इस योजना के अंतर्गत नाम के अनुसार केंद्र सरकार किसानों को उनकी फसलों का बीमा प्रदान करेगी। यानी कि अगर किसी प्राकृतिक कारणों से किसानों की फसल को हानि होती है तो उसके लिए उन्हें मुआवजा दिया जाएगा जिससे कि उन्हें अधिक नुकसान न झेलना पड़े। फसलों का बीमा होने से किसानों की आधी समस्याएं और चिंताओं का समाधान तो ऐसे ही हो जाएगा। लेकिन किसानों को इस योजना का फायदा देने के लिए फसल को बीमा योजना से रजिस्टर करना होगा।

20 लाख किसानों को मिलेंगे 4688 करोड़ रुपए
हाल ही में मध्य प्रदेश (मध्य प्रदेश) के कृषि मंत्री कमल पटेल ने सोशल मीडिया के द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना) को लेकर बयान देते हुए कहा कि इस योजना के अंतर्गत प्रदेश में 20 लाख से भी अधिक किसानों को 4688 करोड रुपए का फायदा होगा। दरअसल यह वह बीमा रकम है जो किसानों को प्राकृतिक कारणों की वजह से उनकी फसलें खराब होने के कारण भी दी जा रही है। मध्य प्रदेश (MP) के कृषि मंत्री कमल पटेल (Kamal Patel) की मानें तो यह अमाउंट 16 सितंबर को किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। बयान के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि बाढ़ से प्रभावित हुए जिलो में नामांकन की दिनांक 7 सितम्बर तक बढ़ा दी गयी है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस योजना का फायदा मिल सके।

यह भी पढ़ें : ये 6 सरकारी कंपनियां होंगी बन्द, 20 में बेची जाएगी हिस्सेदारी, देखें पूरी लिस्ट!

पीएमएफबीवाई: 11 करोड़ किसानों को मिलेगा लाभ
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) केंद्र सरकार के द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही सबसे बेहतरीन योजना में से एक है। इस योजना की शुरुआत करते समय केंद्र सरकार के द्वारा बताया गया था कि इस योजना को देश के अधिक से अधिक किसानों तक पहुंचाना है ताकि उन्हें प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाले अपने फसल के नुकसान को कवर करने में सहायता मिले। बता दें कि यह योजना देश के हर राज्य में चलाई जा रही है, और वित्तीय बजट 2020 में 11 करोड़ किसानों को इस योजना का लाभ दिलवाने का लक्ष्य रखा गया है।



पीएमएफबीवाई के लिए आवेदन कैसे करें?
अगर आप प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठाना चाहते हो तो इसके लिए आपको पहले रजिस्टर करना होगा। रजिस्टर करने के लिए आपको सरकार द्वारा तैयार किए गए पोर्टल http://Agri-Insurance.Gov.In/Login.Aspx पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद आपको एक डिजिटल फॉर्म मिलेगा, उसमें अपनी सभी सटीक जानकारी भरनी होगी। इसके बाद आपको फसल, खेत और बैंक से जुड़ी जानकारी देनी होगी। इस तरह से आप अपना फॉर्म आसानी से भर सकते हैं।

 

- Advertisement -DISCLAIMER
We have taken all measures to ensure that the information provided in this article and on our social media platform is credible, verified and sourced from other Big media Houses. For any feedback or complaint, reach out to us at businessleaguein@gmail.com

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version