- Advertisement -
HomeWorldतीन माह बाद न्यूजीलैंड में कोरोना संक्रमित एक शख्स की मौत

तीन माह बाद न्यूजीलैंड में कोरोना संक्रमित एक शख्स की मौत

- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूजीलैंड, एएफपी। न्यूजीलैंड में तीन माह बाद शुक्रवार को एक शख्स की मौत हो गई जो कोरोना संक्रमित था। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि यह मरीज महामारी के दूसरी लहर के चपेट में आया था जो पिछले माह ऑकलैंड में रिपोर्ट किया गया था। ऑकलैड में दोबारा आए संक्रमण की लहर को ल ेकर एक्सपर्ट की राय है कि इस बार आए वायरस का स्ट्रेन पहली बार से अलग है जिसे 7 सप्ताह के लॉकडाउन में खत्म कर दिया गया था।



यह भी पढ़ें : चेतावनी: वित्त मंत्री का बैंकों और NBFCs को निर्देश, 15 सितंबर तक लागू करें लोन रिस्ट्रक्चरिंग स्कीम



दक्षिण प्रशांत देश में 102 दिनों तक कम्युनिटी ट्रांसमिशन रुका हुआ था। ऑकलैड के मिड्लमोर अस्पताल में शुक्रवार दोपहर को हुई मौत का आंकड़ा 23 हो गया। न्यूजीलैंड में अब तक संक्रमण के मामले 1700 से अधिक हो गए हैं। अभी यहां 112 मामले हैं। उल्लेखनीय है कि न्यूजीलैंड में महामारी के मद्देनजर आम चुनाव को भी टाला जा चुका है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments