- Advertisement -
HomeNewsCIBIL खराब होने पर भी लोन दिलाने वाले 5 पक्‍के जुगाड़, मुश्किल...

CIBIL खराब होने पर भी लोन दिलाने वाले 5 पक्‍के जुगाड़, मुश्किल समय में फटाफट करेंगे पैसों का इंतजाम

- Advertisement -
- Advertisement -

अगर आपका CIBIL Score खराब है और जगह-जगह से लोन रिजेक्ट हो रहा है, तो परेशान न हों! आज के जमाने में पैसों का इंतजाम करने के कई स्मार्ट और आसान तरीके मौजूद हैं. यहां जानिए 5 पक्के जुगाड़, जो खराब क्रेडिट स्कोर में भी पैसों का फटाफट इंतजाम करवा सकते हैं.

Also Read:Public Holiday: All schools, colleges and offices will be closed on November 23 and 24, know the reason

पहले जानिए खराब सिबिल पर बैंक क्‍यों नहीं देते लोन

सिबिल आपका फाइनेंशियल रिपोर्ट कार्ड है जो आपके पिछले लोन की रीपेमेंट हिस्‍ट्री को दिखाता है. अगर आपका CIBIL स्कोर गिरा हुआ है तो बैंक आपको हाई-रिस्क ग्राहक मानकर लोन देने से हिचकते हैं. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि पैसे मिलने के सारे रास्‍ते बंद हो गए. सही विकल्प चुनकर आप बिना ज्यादा झंझट, कुछ ही घंटों में फंड अरेंज कर सकते हैं.

पहला तरीका- जॉइंट लोन

अगर आपकी इनकम रेगुलर है लेकिन CIBIL स्कोर कम है, तो जॉइंट लोन सबसे आसान रास्ता है. बस किसी ऐसे व्यक्ति (परिवार का सदस्य, जीवनसाथी) को को-एप्लीकेंट बना लें, जिसका CIBIL अच्छा हो. बैंक उसके आधार पर लोन मंज़ूर कर देते हैं और आपकी दिक्कत मिनटों में खत्म हो जाती है.

Himanshi Srivastava
Himanshi Srivastava
Himanshi, has 1 years of experience in writing Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done BA in English. She loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @ businessleaguein@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments