अगर आपका CIBIL Score खराब है और जगह-जगह से लोन रिजेक्ट हो रहा है, तो परेशान न हों! आज के जमाने में पैसों का इंतजाम करने के कई स्मार्ट और आसान तरीके मौजूद हैं. यहां जानिए 5 पक्के जुगाड़, जो खराब क्रेडिट स्कोर में भी पैसों का फटाफट इंतजाम करवा सकते हैं.
पहले जानिए खराब सिबिल पर बैंक क्यों नहीं देते लोन
सिबिल आपका फाइनेंशियल रिपोर्ट कार्ड है जो आपके पिछले लोन की रीपेमेंट हिस्ट्री को दिखाता है. अगर आपका CIBIL स्कोर गिरा हुआ है तो बैंक आपको हाई-रिस्क ग्राहक मानकर लोन देने से हिचकते हैं. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि पैसे मिलने के सारे रास्ते बंद हो गए. सही विकल्प चुनकर आप बिना ज्यादा झंझट, कुछ ही घंटों में फंड अरेंज कर सकते हैं.
पहला तरीका- जॉइंट लोन
अगर आपकी इनकम रेगुलर है लेकिन CIBIL स्कोर कम है, तो जॉइंट लोन सबसे आसान रास्ता है. बस किसी ऐसे व्यक्ति (परिवार का सदस्य, जीवनसाथी) को को-एप्लीकेंट बना लें, जिसका CIBIL अच्छा हो. बैंक उसके आधार पर लोन मंज़ूर कर देते हैं और आपकी दिक्कत मिनटों में खत्म हो जाती है.
दूसरा तरीका- NBFC Loan
अगर बैंक ने CIBIL के चलते मना कर दिया है, तो NBFC आपकी बेस्ट चॉइस हैं. ये कंपनियां थोड़ा ज्यादा ब्याज लेकर भी लोन दे देती हैं. KYC प्रोसेस भी आसान है और डॉक्यूमेंटेशन कम. खास बात यहां क्रेडिट स्कोर सख्ती से बाधा नहीं बनता.
तीसरा तरीका- एडवांस सैलरी लोन
आज कई कंपनियां और फिनटेक प्लेटफॉर्म आपकी सैलरी के आधार पर एडवांस लोन दे देते हैं. इसमें आपकी मासिक आय का लगभग 2–3 गुना तक का लोन मिल सकता है. CIBIL यहां बहुत बड़ी बाधा नहीं होता. EMI भी आसान और टेन्योर छोटा होता है.
चौथा तरीका- गोल्ड लोन
अगर घर में सोना रखा है, तो कैश की दिक्कत कभी नहीं होगी. गोल्ड लोन में बैंक आपका CIBIL स्कोर नहीं देखते, क्योंकि उनके पास आपका सोना सुरक्षा के तौर पर रहता है. सोने की कुल कीमत के लगभग 70–75% तक का लोन तुरंत मिल जाता है. प्रोसेस तेज, ब्याज कम और जोखिम जीरो.
पांचवां तरीका- FD, PPF और LIC पर लोन
अगर आपके पास फिक्स्ड डिपॉजिट, LIC पॉलिसी या PPF है, तो उसके बदले बेहतरीन लोन ऑप्शन मिल सकता है. इसमें ब्याज भी कम लगता है और मंजूरी भी तुरंत मिल जाती है. ये उन लोगों के लिए खासतौर पर उपयोगी है जो अपनी सेविंग्स को टूटने नहीं देना चाहते.
We have taken all measures to ensure that the information provided in this article and on our social media platform is credible, verified and sourced from other Big media Houses. For any feedback or complaint, reach out to us at businessleaguein@gmail.com
